दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से हैदराबाद जा रही विस्तार की एक फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्लेन को मेडिकल इमरजेंसी के कारण जयपुर में लैंड कराया गया। बता दें कि, विस्तारा की UK-829 फ्लाइट में एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि, यात्री को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेज गया है और अब जयपुर एयरपोर्ट पर विमान अंदर बैठ मौजूद यात्रियों को थोड़ी देर में फ्लाइट से हैदराबाद के लिए रवाना किया जाएगा।
बता दें कि, बीते कुछ दिनों से फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। पिछले सप्ताह कम से कम 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं, इनमें सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रूट पर उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स शामिल है।