ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को विराट कोहली ने दी शुभकामनाएंओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को विराट कोहली ने दी शुभकामनाएं

पेरिस में 26 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक में पदक के लिए जोर आजमाइश करने जा रहे खिलाड़ियों का भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने देशवासियों से भारत के ओलंपिक दल की हौसलाअफजाई करने की बात कही है। सोशल मीडिया पर करीब एक मिनट के वीडियो में कोहली ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को खेलों की महाशक्ति के रूप में जाना जाए।

कोहली ने कहा ,‘‘ एक समय था जब दुनिया भारत को संपेरों और हाथियों के देश के रूप में जानती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है । अब हम दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सूचना प्रौद्योगिकी का केंद्र हैं ।’’, हम क्रिकेट और बॉलीवुड के लिए , स्टार्ट अप यूनिकॉर्न और तेजी से बढती अर्थव्यवस्था के लिये जाने जाते हैं। अब इस महान देश के लिये अगली बड़ी बात क्या होगी ज्यादा से ज्यादा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक। हमारे भाई-बहन पदक जीतने के लिये पेरिस जा रहे हैं  एक अरब से अधिक भारतवासी रोमांच के साथ उन पर नजरें गड़ाए जब वे ट्रैक और फील्ड, कोर्ट या रिंग में उतरेंगे ।’’

उन्होंने आहे कहा ,‘‘हर चौराहे, नुक्क्ड़ पर इंडिया इंडिया का शोर गूंजगा । मेरे साथ आप भी उनके चेहरों को याद रखिये जो गर्व से तिरंगे का परचम लहराने के दृढ निश्चय के साथ पोडियम के करीब जायेंगे । जय हिंद और भारतीय दल को शुभकामना ।’’

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *