अरुण जेटली स्टेडिय में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है। वहीं, करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने उतरे तो वो कोई कमाल नहीं कर पाए महज 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए। जैसे ही कोहली का विकेट गिर तो मैदान पर सन्नाटा छा गया। पहली पारी में कोहली को रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया।
बता दें कि, यश धुल (32) के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर उतरे तब दिल्ली की टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 78 रन हो गया। मैदान पर मौजूद दर्शकों ने विराट को देखते ही कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होंने एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव चौका लगाया। इस शॉट के बाद विराट कोहली काफी कॉन्फिडेंस दिखे लेकिन महज 15 गेंदों का सामना करने के बाद वो 6 रन पर बोल्ड हो गए।
29 साल के रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने बोल्ड किया और कोहली का स्टम्प बाहर निकल कर पहली स्लिप के पास जा गिरा। वहीं, जब कोहली आउट हुए तो हिमांशु का सेलीब्रेशन काफी देखने लायक था जिसका वीडियो भी सामने आा है।
वहीं, विराट कोहली के आउट होते ही उनके प्रशंसक मैदान छोड़ कर जाना शुरू हो गए है। बता दें कि, इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और रेलवे की टीम ने पहले दिन 241 रन बनाएं। हिमांशु सांगवान दाएं हाथ से मध्य गति की तेज गेंदबाजी करते है और उनका जन्म दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में हुआ है। पहले वो दिल्ली की अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रह चुके है।