Vinesh: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके है. बोल सकते है.. हरियाणा की राजनीति में मंगलवार का दिन बीजेपी के लिए मंगल रहा.. क्योंकि बीजेपी ने वो इतिहास रच दिया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं कि.. फिर से हरियाणा में सरकार बना डाली है. लेकिन कुछ सीटे ऐसी है. जहां पर बीजेपी को हार मिले है.. और उसमे से एक सीट जुलाना भी है. क्योंकि जुलाना वो सीट है.. जिसकी चर्चा पूरे विधानसभा चुनाव में रही, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस सीट से विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा था, और बोल सकते है. पेरिस ओलपंकि में विनेश फोगाट भले ही गोल्ड मेडल से चुक गई थी, लेकिन राजनीतिक के दंगल में विनेश का दाव नहीं चुका और उन्होंने जुलाना सीट से जीत दर्ज की.. जुलाना सीट से विनेश फोगाट के सामने बीजेपी के युवा प्रत्याशी योगेश बैरागी थे, लेकिन विनेश फोगाट ने योगेश बैरागी को पटखनी दी. और 65 हजार 880 वोटों के साथ विनेश फोगाट ने जीत दर्ज की. योगेश बैरागी को 59 हजार 605 वोट मिले, और जीत का मर्जन 6 हजार 15 वोट का रहा..