Vinesh bajrangVinesh bajrang

Vinesh bajrang: कांग्रेस पार्टी में शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया अधिकारिक रूप से शामिल हो गए है। बता दें कि, पार्टी में शामिल होने से पहले दोनों ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस दौरान खड़गे के आवास पर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेट बताया गया।

बता दें कि, ठीक हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विनेश और बजरंग कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि, ‘मैं आपकी उम्मीदों पर खरी उतरूं. मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती हूं। बुरे समय में पता लगता है कि कौन आपके साथ है। मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं ऐसी पार्टी से जुड़ी हूं जो महिलाओं की पीड़ा समझती है। हम हर उस महिला के साथ खड़े हैं जो खुद को असहाय समझती है जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब बीजेपी छोड़ हर पार्टी ने हमारा साथ दिया आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं’।Vinesh bajrang

By admin