अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म “छावा” इन दिनों सिनेमाघरों पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही है। पहले वीकेंड में फिल्म ने धुआंधर कमाई कर रही है। छावा ने ना सिर्फ सभी को हैरान किया बल्कि इसके कलेक्शन ने नए कीर्तिमान भी रच दिए है। मूवी ने उसके रास्ते में आ रहे स्पीड ब्रेकर को क्रॉस किया बल्कि उनके करियर की सबसे बड़ी मूवी बन गई है।
बता दें कि, बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती का फायदा ‘छावा’ को जमकर पहुंचा। फिल्म ने सोमवार से ज्यादा कलेक्शन मंगलवार को सबको सरप्राइज कर दिया क्योंकि, मंगलवार को फिल्म ने 25.75 करोड़ कमाई की है 5 दिन में छावा का नेट कलेक्शन 171 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। बुधवार की ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज के छठे दिन विक्की कौशल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बुधवार के दिन फिल्म को लगभग 25 फीसीद का ग्रोथ मिला है।
वहीं, अब 6 दिन में फिल्म की कुल कमाई 203 करोड़ से ज्यादा हो गई है। मजेदार बात यह है कि, हिंदी फिल्म ‘बाहुबली 2’ (2017) ने भी 6 ही दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. ‘छावा’ ने भी इतने ही दिन लिए हैं।