छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इन दिनों थिएटर्स पर छाई हुई है। सिनेमाघरों में आने से पहले ही मूवी की एडवांस बुकिंग होने लगी थी जिससे यह अंदाजा लग गया गया था कि यह फिल्म थिएटर्स में भौकाल मचाएगी। पहले दिन शानदार ओपनिंग मिलने के बाद वीकेंड पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है। वहीं, यह फिल्म अभिनेता विक्की कौशल के करियर की अब तक की शानदार फिल्मों से एक बन गई है।
बता दें कि, पहले ही दिन इस मूवी ने 33 करोड़ रुपये का बिजनेस किया जो कि विक्की कौशल के करियर की सबसे अच्छी ओपनिंग भी रही। वहीं, फिल्म को देखकर ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी देखने को मिला। वहीं, शनिवार को इस फिल्म का फैंस पर अलग क्रेज देखने को मिला। दूसरे दिन मूवी ने 39.30 करोड़ रुपये की कमाई। पहले ही दो दिनों में फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस में 72.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। संडे के दिन छावा ने एक नया कीर्तिमान रच दिया। तीसरे दिन फिल्म ने 48-49 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
आपको बता दें कि, साल 2025 में किसी भी फिल्म ने एक दिन में इतनी बंपर कमाई नहीं की है। आने वाले दिनों तक ये रिकॉर्ड कायम रहने वाला है। वहीं, छावा के रिलीज होने के पहले वीकेंड के तीन दिन तगड़ी कमाई की। फिल्म ने लगभग 122 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि, अभी तक सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म अक्षय कुमार स्टारर ‘स्काई फोर्स’ है जिसने करीब 130 करोड़ रुपये का टोटल लाइफटाइम कलेक्शन किया लेकिन छावा ने महज 3 दिन में ही इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।