उत्तराखंड सरकार का मंगलवार को बजट सत्र शुरू होगा। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और इसकी जानकारी दी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक अध्यक्ष ने बताया कि, विधायकों द्वारा 521 प्रश्न भेजे है और दो विधेयक भी प्राप्त हुए है। वहीं, सत्र की अवधि पूरी तरह से विधानसभा में होने वाले कामकाज पर निर्भर करेगी और इसका अंतिम फैसला सरकार द्वारा लिया जाएगा।
वहीं, इस बार के बजट में ई-विधान एप्लिकेशन (e-NEVA) के तहत संचालित किया जाएगा और सत्र शुरू होने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी इसका उद्घाटन करेंगे। बता दें कि, विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह से पेपरलेस नहीं होगी। लेकिन विधानसभा में पूछ गए पश्न, उनके उत्तर,बजट और राज्यपाल का अभिभाष्ण डिजिटल रूप से उपलब्ध होगा।
क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष ?
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘डिजिटलीकरण की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है, लेकिन आगामी सत्र पूरी तरह पेपरलेस नहीं होगा, यह छोटे-छोटे कदम हैं, जो आगे जाकर हमें पूरी तरह डिजिटल बनाने में मदद करेंगे। आने दो-तीन सत्रों के बाद उम्मीद है कि सारी प्रक्रियाएँ पेपरलेस हो जाएंगी।’
वहीं, विधानसभा सत्र के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर भी विशेषष ध्यान दिया गया है। बता दें कि, बोर्ड परीक्षाओं का समय और विधानसभा की कार्यवाही लगभग एक ही समय हो रही है, इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो स्कूल प्रशासन से बात कर यह सुनिश्चित करें कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।