Yogi Adityanath : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. इसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. पिछले छह महीने से इस मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना थी. इसके जरिए बीजेपी की मऊ और आसपास की 9 सीटों को साधने की कोशिश है.
उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो सकता है. इसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. माना जा रहा है कि यह मंत्रिमंडल छोटा होगा, जिसमें चार से पांच विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. बड़ा सवाल ये है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार करने क्यों जा रही है?Yogi Adityanath
मंत्रिमंडल विस्तार का सीधा असर बीजेपी के सामाजिक समीकरणों और चुनाव में वोटों के बड़े इजाफे के तौर पर देखा जा रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार टलता रहा है लेकिन अब लोकसभा चुनाव के बिगुल से पहले उत्तर प्रदेश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. मसलन, बीजेपी इस मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए अपने सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश में है.Yogi Adityanath