वाराणसी में गंगा में नाव का संचालन सोमवार को पूरी तरह से बंद है। नाविक समाज के नाविकों ने यह फैसला लिया है कि वे गंगा में नाव का संचालन आज पूरी तरह से बंद रखेंगे। ऐसे में सोमवार की सुबह घाट किनारे सभी नावों की कतार लगी रही।
बता दे की जेल में बंद नाविकों की रिहाई की मांग को लेकर नाविकों ने सोमवार को नावों का संचालन बंद कर दिया। नाविकों ने आरोप लगाया कि पुलिस लगातार उनका उत्पीड़न कर रही है। मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद मांडी ने कहा कि नाविक समाज के 14 को जेल भेज दिया गया है। जब तक उनकी रिहाई और नाविकों का उत्पीड़न बंद नहीं कर दिया जाता, तब तक नावों का संचालन बंद रहेगा।
अस्सी से राजघाट के बीच में करीब साढ़े तीन हजार नावों का संचालन होता है। पिछले सात वर्ष में नावों की संख्या में दोगूना की बढतरी हुई है। इसमें से करीब आठ सौं से अधिक नावों का पंजीकरण का प्रस्ताव लंबित हुयी हैं। नाविकों ने बताया कि नगर निगम नावों का लाइसेंस देने मे देरी कर रहा है। वहीं नाव का संचालन बंद होने से पर्यटक बिना बोटिंग किए मायूस लौट रहे हैं।