PM ModiPM Modi

PM Modi : क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। बाइडेन ने अपने आवास पर मोदी का स्वागत किया। वहीं, दोनों नेताओं ने मिलते ही एक-दूसरे को गले लगाया जिसके बाद बाइडेन ने पीएम का हाथ थामा और अपने आवास के भीतर लेकर आए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी, हर बार जब हम बैठते हैं, तो मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से प्रभावित होता हूं. आज भी कुछ अलग नहीं था’।

बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान वैश्विक संस्थानों में सुधार के लिए भारत की महत्वपूर्ण आवाज़ को मान्यता देने की बात की, जिसमें भारत को यूएनएससी (UNSC) में स्थायी सदस्यता देने का समर्थन भी शामिल है।PM Modi

By admin