विपुल गोयल

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में सफाई कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की एवं उनकी विभिन्न मांगों को सुना। विपुल गोयल ने इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करते हुए प्रत्येक मांग की गंभीरता से समीक्षा की। उन्होंने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर संबंधित अधिकारियों एवं विभागों से विस्तृत चर्चा के बाद उचित विचार किया जाएगा एवं प्रत्येक विषय में समयबद्ध तरीके से कार्यवाही होगी।

विपुल गोयल की सकारात्मक पहल

उल्लेखनीय है कि सफाई कर्मचारी संघ अपने कई मुद्दों को लेकर विगत कुछ समय से समय-समय पर अपने विचार रख रहा है। ऐसे में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा सफाई कर्मचारी संघ के साथ सीधा संवाद करना एक सकारात्मक पहल है। यह बैठक दर्शाती है कि विपुल गोयल सफाई कर्मचारियों और सरकार के बीच किसी भी प्रकार का प्रशासनिक व्यवधान नहीं रखना चाहते। इस बैठक के सफलतापूर्वक संपन्न होने से सफाई कर्मचारियों के मन में उत्साह है एवं प्रतिनिधिमंडल को भी यह विश्वास हुआ कि उनकी मांगों पर कार्यवाही होगी।

ट्रिपल इंजन की सरकार से नागरिकों को मिले उपहार: विपुल गोयल

इससे पहले, नगर निगम चुनावों के नतीजे आने के साथ ही प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है—अर्थात केंद्र, राज्य एवं शहरी स्थानीय निकायों में भाजपा की ही सरकार है। नगर निगम चुनाव में 10 में से 9 सीटों पर भाजपा के मेयर व चेयरमैन प्रत्याशी विजयी हुए थे। उस समय कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा था कि जिस ऐतिहासिक विजय का उपहार भाजपा को मिला है, उसी ऐतिहासिक गति से हमें विकास कार्य करने होंगे एवं बुनियादी सुविधाओं को श्रेष्ठ बनाना होगा, जिससे हरियाणा के सभी नागरिकों को एक बेहतर शहर एवं नगर का उपहार मिल सके।

सुशासन एवं पारदर्शी सरकार के मूल्यों को मजबूती

बैठक में हुई सकारात्मक चर्चा से बुनियादी सुविधाओं पर कार्य में गति आने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। जब सफाई कर्मचारी संघ के साथ हुई यह बैठक सकारात्मक नतीजा देगी, तो इसका असर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के स्वच्छता संबंधित कार्यों पर भी स्पष्ट रूप से दिखेगा।

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि इस प्रकार सफाई कर्मचारी संघ के साथ बैठक करके विभिन्न विषयों पर सीधे विचार करने से सुशासन एवं पारदर्शी सरकार के आदर्श और अधिक मजबूत होते हैं।

ये भी पढ़ें:

नीरज चोपड़ा अब इस टुर्नामेंट में लेंगे भाग, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला ?

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *