फ़रीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल और शहर के विभिन्न जगहों से आए बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के रेवन्यू मिनिस्टर और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री विपुल गोयल से उनके चंडीगढ़ निवास पर मुलाक़ात की। इस मौके पर संस्था के प्रधान आकाश गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री के सामने सरकार के आदेश होने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा नगर निगम व टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में चौथी मंज़िल के नक़्शों को पास नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को बताया कि ये मुद्दा चुनावी के समय भी उठा था। लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी नक़्शों को रोक कर फ़रीदाबाद की जानता को परेशान कर रहे हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस बात पर संज्ञान लेकर तुरंत टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के उच्च अधिकारियों व नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत की, साथ ही उनको ज़रूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की नीतियों को तुरंत प्रभाव से लागू करने के लिए निर्देश भी दिये । इस मौक़े पर उमाशंकर, अजय गोयल, अवनिश भसीन, योगेश अग्रवाल, राजपाल चौहान, टोनी जिंदल, दीपक मंगला और अन्य काफ़ी लोग मौजूद रहे।