adani

आडानी के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं का अक्रामक रुक बरकरार है। इसी के चलते विपक्ष के सासंदों ने संसद भवन परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। अडानी मुद्दे पर इन लोगों ने सरकार को घेरा और देश नहीं बिकने देंगे जैसे नारे भी लगाए गए। इन सांसदों ने कि सदन में अडानी के मसले पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन सरकार इससे बच रही है और इसी के चलते जॉर्ज सोरोस जैसे गैर-जरूरी मुद्दे को उठाया जा रहा है।

कांग्रेस के अलावा टीएमसी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना जैसे कई दलों के सांसदों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया है। विपक्ष के सांसदों ने संसद में नारे भी लगाए- और कहा आगे देखो अडानी, पीछे देखो अडानी, ऊपर देखो अडानी और नीचे देखो अडानी। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से सोनिया गांधी के संबंध होने के आरोपों पर बीजेपी का भी आक्रामक रुख बरकरार है। गुरुवार को पार्टी नेता गिरिराज सिंह ने संसद भवन के बाहर सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के पोस्टर लहराए।

इसके अलावा सवाल पूछा कि आखिर जॉर्ज सोरोस से सोनिया गांधी का क्या रिश्ता है। एक पोस्टर में लिखा था, ‘सोरोस से तेरा रिश्ता क्या, सोनिया जवाब दें।’ इसके अलावा दूसरे पोस्टर में लिखा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है।’ गिरिराज सिंह पहले भी इस मसले को उठाते रहे हैं और उनका कहना है कि कांग्रेस का तो एजेंडा ही जॉर्ज सोरोस तय करता है और इसके लिए वहां से फंडिंग भी मिलती रही है।

बता दें कि अब तक शीत सत्र में अडानी और जॉर्ज सोरोस के मसले पर हंगामा चलता रहा है। एक दिन भी सत्र का आयोजन नहीं हो सका है। हालांकि शुक्रवार से संविधान के मसले पर चर्चा होनी है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अब हंगामा थमेगा और बातचीत होगी। राहुल गांधी ने भी बुधवार को कहा था कि हम संसद में चर्चा चाहते हैं। हर मुद्दे पर हम बहस करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार ही बचकर भाग रही है और हंगामा कराने में जुटी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *