UPI सेवा हुई ठप

देशभर में UPI सेवा में दिक्कत देखने को मिल रही है जिस कारण से ऑनलाइन पेमेंट करने से यूजर्स को Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे प्रमुख पेमेंट ऐप (Payment App) में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानि कि NPCI ने देशभर में यूपीआई (UPI) सेवा में आई दिक्कत को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है।

इस बयान में कहा गया है, “NPCI इस समय कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा है, जिसकी वजह से कुछ UPI लेन-देन आंशिक रूप से असफल हो रहे हैं। हम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं और आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे। हमें हुई असुविधा के लिए खेद ।”

ये भी पढ़े:

मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, ‘कांग्रेस-BJP ने बहुजनों का हक मारा’ | Channel 4 News India

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *