'मिशन-27' से पहले योगी का बड़ा फैसला'मिशन-27' से पहले योगी का बड़ा फैसला

यूपी में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर संभल हिंसा और बांग्लादेश का जिक्र करते हुए बाबर और डीएनए की बात कर सियासी पारा हाई कर दिया है। सीएम योगी के इस बयान को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के एजेंडे से जोड़कर देखा जा रहा है. जिससे साफ है कि यूपी का अगला चुनाव भी सनातन और धर्म के कार्ड पर ही लड़ा जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी को हिंदुत्व की प्रयोगशाला बनाकर हैट्रिक लगाने की कोशिश करने की तैयारी कर ली है। जिसके साथ आगामी चुनाव का एजेंडा सेट हो गया है। ऐसे में आने वाले समय में प्रदेश की सियासत और गर्मा सकती है. इसे लेकर पक्ष और विपक्ष में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।

 

 

 

By admin