गजरौला में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी के पति चौधरी वीरेंद्र सिंह की स्कूल बस पर शुक्रवार को नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की। इस हमले में 28 छात्र-छात्राएं सहम गए, जबकि बस का चालक मोंटी सैनी ने तेजी से गाड़ी चलाकर बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया।

मोंटी सैनी, जो चौकपुरी गांव का निवासी है, स्कूल की मिनी बस का चालक है। वह विभिन्न गांवों जैसे नगला माफी, लखमिया, और हयातपुर के बच्चों को स्कूल लाने और वापस घर पहुंचाने का काम करता है। शुक्रवार की सुबह, वह बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था, जब यह घटना घटी।

सुबह करीब 8 बजे, जब मोंटी खादगुर्जर और नगला माफी के बीच एक पुलिया के निकट पहुंचा, तभी रास्ते में खड़े युवकों ने बाइक लगाकर बस को रोक लिया। अचानक, आम के बाग में छिपे उनके दो साथी बाहर आए और बस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस अप्रत्याशित हमले से बस में सवार सभी छात्र-छात्राएं सहम गए।

चालक मोंटी ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए बस को तेज गति से गजरौला की तरफ दौड़ा दिया। बाइक सवार बदमाशों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन मोंटी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी कोशिश की। उसने तुरंत यूपी-112 पर फोन कर घटना की सूचना दी और स्कूल प्रबंधन को भी अवगत कराया।

कुछ ही देर में, मोंटी बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाने में सफल रहा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं और चालक से जानकारी ली। इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र सिंह ने स्कूल में जाकर घटना की गहराई से जांच की।

सीओ श्वेताभ भास्कर, इंस्पेक्टर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, स्कूल के डायरेक्टर और प्रधानाचार्य भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया।

प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई कि मोंटी के साथ कई दिन पूर्व खाद गुर्जर मोड़ पर एक स्कूटी सवार को टक्कर लग गई थी। उस घटना के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था। आशंका है कि यह हमला उसी विवाद का परिणाम हो सकता है। मोंटी ने बताया कि बाइक सवारों में से एक की कद-काठी स्कूटी सवार जैसी लग रही थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *