यूपी के CM ने बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की, दिए जरूरी दिशा-निर्देशयूपी के CM ने बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

मानसून के जोर पकड़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाख ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा भी की और जनहित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण बैठक में अफसरों को बेहतर समन्वय, त्वरित कार्रवाई और बेहतर प्रबंधन से बाढ़ की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने आगे कहा कि जल शक्ति मंत्री एवं दोनों राज्य मंत्री अति संवेदनशील तथा संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और बाढ़ बचाव से जुड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।

 

By admin