UP: मुजफ्फरपुर में ट्रक पलटने से घायल हुए 14 कांवड़ियेUP: मुजफ्फरपुर में ट्रक पलटने से घायल हुए 14 कांवड़िये

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के सथेरी गांव के पास शनिवार सुबह एक ट्रक के पलट जाने से उसमे सवार 14 कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह हादसा सुबह आठ बजे हुआ। आगरा से हरिद्वार जा रहे कावड़ियों के ट्रक का एक पहिया फट गया।

क्षेत्राधिकारी (अपराध) रामाशीष यादव ने बताया कि पहिया फटने के कारण ट्रक पलट गया और उसमें सवार 14 कांवड़िये घायल हो गए। घायल कांवड़ियों को पास के अस्पताल ले जाया गया। उनके मुताबिक, हादसे से मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ, लेकिन इसे जल्द सामान्य कर दिया गया।

By admin