हरियाणा की राजनीति के दो कद्दावर चेहरे जब एक साथ एक मंच पर पहुंचे तो.. सभी हैरान रहे गए.. जी हां.. दोस्तों फरीदाबाद में गणपति समारोह के दौरान जब.. दो पुराने दोस्त एक मंच पर.. एक साथ पहुंचे.. तो पुरानी यादें भी ताजा हो गई.. कोई बोलने लगा.. दुश्मनी दोस्ती में बदल गई.. तो कोई बोलने लगा.. भाई ये याराना पुराना है… बता दें कि.. फरीदाबाद में पूर्व कैबिनेट मंत्री और BJP प्रत्याशी विपुल गोयल की तरफ से गणपति समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमे उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को भी आमंत्रित किया था,, समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पहुंचने BJP प्रत्याशी विपुल गोयल ने शोल उड़कर उन्हे सम्मानित किया..