Baba Saheb,भाजपा

हरियाणा में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलकर भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार समाज हित का कार्य कर रही है और शोषितों, पीड़ितों और दलितों को मजबूत करने का काम कर रही हैं । मोदी जी बाबा साहेब के सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटे हैं । बाबा साहेब सामाजिक क्रांति के महानायक थे और संविधान के माध्यम से बाबा साहब ने समानता और स्वतंत्रता का जो अधिकार दिया है वो हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की मूल आधारशिला है। साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने सदा बाबा साहेब का अपमान किया, बाबा साहेब को संविधान सभा और लोकसभा से दूर रखने की साजिश रची और उनकी मृत्यु के बाद उनका कोई स्मारक तक नहीं बनने दिया । भाजपा की मोदी सरकार ने बाबा साहेब को सम्मान देते हुए उनसे जुड़े 5 स्थलों -पंचतीर्थ- को विकसित करने का काम किया। बाबा साहेब जयंती के तहत बल्लभगढ़ में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा में मुख्य वक्ता केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बाबा साहेब के विचारों व राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। श्री गुर्जर ने बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, एन.आई.टी विधायक सतीश फागना, बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, जिला प्रभारी कमल यादव के साथ बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सहित दलित समाज के वरिष्ठ व प्रबुद्धजन और भाजपा मंडल अध्यक्ष, एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 भाजपा

बल्लभगढ़ के जिला प्रभारी कमल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को मसीहा कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने दलितों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए संघर्ष किया और उन्हें न्याय और समानता दिलाई। बल्लभगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने देश के लिए संविधान लिखा और दलितों के सामाजिक उत्थान के लिए आवाज उठाई। इस अवसर पर विजय लोहिया, ⁠नीरा तोमर, ⁠हुकम सिंह भाटी, ⁠धर्म चौधरी, ⁠आर एन सिंह, ⁠स्वराज भाटी, ⁠मीना भाटी, ⁠जेपी मास्टर, ⁠मान सिंह, कवींद्र चौधरी, चांदनी आज़ाद, ⁠विक्रम अरुआ, ⁠रेणु आर्य, ⁠गीता शर्मा, ⁠प्रदीप टोंगर, ⁠रवि भगत, ⁠कुलदीप मथारू, ⁠संदीप भड़ाना, ⁠सुशील कुमार, ⁠प्रदीप दायमा, ⁠भगवान सिंह उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *