जिला अध्यक्षों को कुर्सी न मिलने पर भड़के केंद्रीय मंत्रीजिला अध्यक्षों को कुर्सी न मिलने पर भड़के केंद्रीय मंत्री

FARIDABAD NEWS: मेयर के कार्यभार संभालने के समारोह में जिला अध्यक्षों को कुर्सी न मिलने पर भड़के केंद्रीय मंत्री

फरीदाबाद: मेयर के कार्यभार संभालने के समारोह में सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भड़क गए। दरअसल, पार्टी के जिला अध्यक्ष को बैठने के लिए मंच पर कुर्सी नहीं मिली। यह देख कृष्णपाल गुर्जर ने नेताओं को डांटा कि जिलाध्यक्ष खड़ा रहे और तुम बैठे रहो, ऐसे अच्छा नहीं लगता। इसके बाद पिछली पंक्ति में बैठे नेता मायूस होकर उठकर मंच से चले गए। हुआ यूं कि फरीदाबाद नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर प्रवीन जोशी के कार्यभार संभालने के लिए समारोह रखा गया था। इस दौरान फरीदाबाद से भाजपा अध्यक्ष पंकज रामपाल और बल्लभगढ़ से प्रधान सोहनपाल छोकर को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। वह खड़े होकर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से बात करते रहे

तब गुर्जर को पता चला कि दोनों को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली है। इस पर मंत्री ने दूसरी पंक्ति में बैठे नेताओं को डांटना शुरू कर दिया। इसके बाद भाजपा के एक बुजुर्ग नेता डॉ. कुलदीप जयसेन को कुर्सी खाली कर जाना पड़ा। वह 30 साल से BJP में हैं। इसके बाद दोनों जिला अध्यक्षों को कुर्सी मिल गई

इस दौरान प्रदेश के मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर स्टेज पर बैठकर सब कुछ देखते रहे। इसके बाद बुजुर्ग नेता स्टेज पर ही पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा के पास जाकर बैठ गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *