दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में सरगर्मी बढ़ी हुई है। चुनाव को लेकर आप ने सभी उम्मीदवारों का एलान कर दिया तो कांग्रेस ने भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है। दूसरी तरफ मोदी कैबिनेट की आज यानि 1 जनवरी को बैठक हो रही है। यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर हो रही है। बीजेपी प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।
बता दें कि, बैठक में दिल्ली के लिए बड़ी घोषणा का एलान हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है। इस बैठक के बाद केंद्र सरकार दिल्ली के लिए नई योजनाओं का भी एलान कर सकती है। वहीं, इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि, “भाजपा के सभी विधायक दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष से मिले हैं। वहां धरना भी दिया है,दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए ज्ञापन भी दिया है। CAG की 14 रिपोर्ट दिल्ली सरकार पिछले 1.5 साल से दबा रही है और छुपा रही है। दिल्ली विधानसभा के सदस्यों को भी उनका हक नहीं दिया जा रहा. अदालत को भी गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली सरकार नहीं चाहती है कि दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट आए।”
बीजेपी विधायकों द्वारा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए ज्ञापन सौंपे जाने पर विधानसभा अध्यक्ष और आप नेता राम निवास गोयल ने बताया, “कोर्ट द्वारा 10 दिन में जवाब फाइल करने के आदेश दिए गए हैं, मैं 10 में जवाब फाइल कर रहा हूं। कोर्ट का ऐसा कोई आदेश नहीं है कि CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए या सत्र बुलाया जाए। कोर्ट में मामला चल रहा है। इस विषय में इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता।”