उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड(UCC)लागू होगा। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने इसका ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम भूपेंद्र पटेल ने UCC के लिए मसौदा तैयार करने के लिए 5 सदस्यी कमेटी के गठन किया है। ये कमेटी 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। 5 सदस्यों की ये कमेटी यूसीसी के संबंध में जनता से सुझाव मांगेगी साथ ही सभी धर्मों नेताओं और धर्मगुरूओं से भी चर्चा करेगी। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल का कहना है कि हम संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने देश में नागरिकों के समान हक के लिए कॉमन सिविल कोड पर अमल करने का फैसला लिया है। इसी सिलसिले में आज गुजरात सरकार ने कॉमन सिविल कोड के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति में रंजना देसाई के अलावा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सीएल मीणा, वकील आरसी कोडेकर, पूर्व कुलपति दक्षेश ठाकर और सामाजिक कार्यकर्ता गीता श्रॉफ शामिल हैं।
https://youtu.be/CTUg5LXR_A4