GangsterGangster

Gangster: पंजाब पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह की हत्या में शामिल गैंगस्टर अर्श डाला के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार इन्हीं दोनों शूटरों ने कानाडा में बैठ गैंगस्टर अर्श डाला के कहने पर जसवंत सिंह गिल की हत्या की थी।

पंजाब पुलिस के डीजीपी की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), मोहाली ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और फरीदकोट पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में मिलकर दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों शूटर कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला के लिए काम करते हैं।Gangster

वहीं, इन दोनों ने ही फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह का मर्डर किया था पुलिस पूछताछ में दोनों शूटरों ने बताया कि उन्होंने ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की हत्या की थी। आरोपियों ने अर्श डाला के कहने पर ही 7 नवंबर, 2024 को ग्वालियर में इस वारदात को अंजाम दिया। जबकि, इन दोनों के पास से दो अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।Gangster

By admin