पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को बंदूकधारियों ने एक स्कूल वैन पर गोलीबारी कर दी जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। बता दें कि, यह घटना लाहौर से करीबन 400 किलोमीटर अटक जिले के ढेरी कोट इलाके में हुई।
पुलसि के मुताबिक स्कूल वैन बच्चों को छोड़ने जा रही थी इसी दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दी। हमले में पाच से 10 साल की आयु के सात बच्चे घायल है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है जबकि दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, वैन चालाक को भी कई चोटे आई है।
बता दें कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने स्कूली बच्चों पर हमले की निंदा की है।
गृह मंत्री मोहसिन नकवी और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने घटना पर संज्ञान लिया और कहा कि स्कूल वैन को निशाना बनाने के इस जघन्य अपराध में शामिल लोग न्याय के कटघरे से बच नहीं पाएंगे। मुख्यमंत्री ने पुलिस को हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।