नहर

तिगांव रोड पर गुरुवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। विभाग की लापरवाही की वजह से बाइक पर सवार परिवार के पांच सदस्य रजवाहे में गिर गए। पुलिया में गिरने से बचाव के लिए मौके पर न तो बेरिकेडिंग थी और न ही सड़क पर लाईट थी। हादसे में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई और बाकी तीन को समय पर मैजुदा लोगों ने बाहर निकाल लिया। जिन्हें हल्की चोटें भी आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की और दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन में सौंप दिया।

वहीं मौजुदा लोगों ने बताया की बाइक सवार की भी लापरवाही थी। वो पत्नी व तीन बच्चों को लेकर बाइक पर जा रहा था। जबकि दो से अधिक सवारी बाइक पर बैठाना मना है और प्रशासन पहले से ही इसको लेकर सकती से पेश आती रही हैं। बाईक चालक दाताराम राजीव कॉलोनी में रहता है और मूल रूप से पिसावली इगलास अलीगढ़ जिला उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह एक फैक्ट्री में नौकरी करता है।

बता दें कि, गुरुवार को दाताराम अपनी बहन के पास शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक पर परिवार को लेकर तिगांव गया था। बाइक पर उसके साथ पत्नी और तीन बच्चे थे। एक बच्चा बाइक की टंकी पर बैठा था। एक बच्चा पीछे और एक बच्चे को उनकी पत्नी ने गोद में लिया हुआ था। शादी से जब वो रात 11 बजे वापस लौट रहे थे। तभी सिंचाई विभाग के रामपुर रजवाहे की तिगांव रोड पर निर्माणाधीन पुलिया के पास बाइक का संतुलन खोने से वो पांच फुट गहरे रजवाहे में गिर गए। वहां से आने-जाने वाले लोगों ने नाले में कूद कर दाताराम, उसकी पत्नी रजनी, और पांच वर्ष की बच्ची मीनाक्षी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन बाकी दोनों बच्चों ने नाले में डूबने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:

Bihar: प्रेमी की शादी में प्रेमिका ने जमकर काटा बवाल, दूल्हे के घर पहुंच गई Girlfriend

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *