पंजाब के अमृतसर जिले के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वार मंदिर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार देर रात मंदिर में ग्रेनेड हमले की जानकारी सामने आई है। दो युवकों ने मंदिर में ग्रेनेड फेंका जिसका मंजर सीसीटीवी में कैद हुआ है। हालांकि, अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इलाके में इस घटना की खबर फैलने के बाद दहशत का माहौल है। ऐसी जानकारी है कि मंदिर की इमारत को नुकसान हुआ है।