जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं अब जानकारी मिली है कि इस मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। वहीं, तीन जवान घायल हो गए है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आतंकियों की तालाश के लिए जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है।
आतंकियों की मिली थी इनपुट
बता दें कि, अनंतनाग में हुई मुठभेड़ को लेकर सेना ने बयान भी जारी किया है। सेनी की तरफ से कहा गया है कि विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया है इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और उन्हें सुरक्षित क्षेत्र से निकाल लिया गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था जिसके बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।