Dev

टीवी के मशहूर शो ‘बालवीर’ (Baalveer) फेम देव जोशी (Dev Joshi) ने आखिरकार अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आरती के साथ शादी के बंधन में बंध गये है। 25 फरवरी को इस प्यारे कपल ने एक खूबसूरत और भावुक शादी समारोह के दौरान सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया। इस ग्रैंड वेडिंग में केवल Dev और आरती के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। शादी का जश्न नेपाल में हुआ, जहाँ Dev अपनी बारात लेकर पहुंचे थे। इस मौके पर उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं, जिसे देखकर फैंस और टीवी सेलेब्स भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Baalveer actor Dev Joshi ties the knot with fiancee Aarti in Nepal, see pics

Dev ने अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक भावुक कैप्शन लिखा – “अहं त्वदस्मि मदसि त्वम्!” जिसका अर्थ है, “मैं तुझसे और तू मुझसे।” यह पंक्ति उनके प्यार और एक दूसरे के लिए प्रतिबद्धता को व्यक्त करती है। शादी के मौके पर Dev ने क्रीम कलर की कढ़ाई वाली शेरवानी पहनी थी, जबकि आरती रेड और गोल्डन रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दोनों की जोड़ी सच में बेमिसाल थी।

Balveer' Actor, Dev Joshi Ties The Knot With Aarti In Nepal, Bride Stuns In  Red And Golden Lehenga

 

देव जोशी  और आरती की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज देख फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मेहंदी की तरह आप दोनों का प्यार भी गहरा रहे।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “अरे वाह, साजन जी नेपाल गए हैं अपनी आरती को लेने।” बता दें कि दोनों ने परिवार की मौजूदगी में ही नेपाल में सगाई की थी, जिससे जुड़ी फोटोज Dev और आरती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर की थी।

 

Dev Joshi-Aarti Wedding: 'बालवीर' फेम एक्टर नेपाल की बैंकर से करने जा रहे  शादी, इंस्टाग्राम पर शादी के फंक्शन की तस्वीरें वायरल - पर्दाफाश
शादी के पहले Dev ने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें हल्दी और मेहंदी जैसे फंक्शंस की झलकियाँ देखने को मिलीं। इन तस्वीरों से यह साफ जाहिर होता है कि Dev और आरती दोनों ही इस नए सफर के लिए बेहद खुश और उत्साहित हैं। उनके चाहने वालों की शुभकामनाएं लगातार सोशल मीडिया पर मिल रही हैं।

Baalveer Star Dev Joshi And Aarti's Magical Engagement Ceremony Album -  News18
‘बालवीर’ शो के जरिए Dev ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। शो में बालवीर के किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। अब जब वो अपनी निजी जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं, तो फैंस को भी उनकी खुशी में शामिल होने का मौका मिल रहा है। शादी के इस खास मौके पर Dev और आरती का प्यार और उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें फैंस को रोमांटिक आदर्श की झलक देती हैं।

Baalveer एक्टर ने मंदिर में की सीक्रेट सगाई, खूबसूरत मंगेतर का दिखाया चेहरा  - Baal Veer actor Dev Joshi engaged in Nepal shares photo with fiancee

टीवी इंडस्ट्री के इस प्यारे कपल को शादी के इस नए दौर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!

By Nidhi Tiwari

Content Creator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *