अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत का नाम लेकर चेतावनी दी है। साथ ही पूरी दुनिया को लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए और बौखलाने का सबूत दिया है। दरअसल ट्रंप ने मंगलवार रात कांग्रेस यानी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ लगाए हैं और अब हमारी बारी है कि हम उन देशों के खिलाफ इसका इस्तेमाल करें। यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मेक्सिको और कनाडा क्या आपने उनके बारे में सुना है। ऐसे अनेक देश हैं जो हमारी तुलना में हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं। यह बिल्कुल अनुचित है।