हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार सुबह करीब 6 बजे सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसा सेक्टर-21 सी रेड लाईट के पास हुआ। यहां पर एक डस्ट से भरे ट्रक ने पहले गाड़ी को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर को पार करके रोड की दूसरी तरफ से गुजरी रही स्कूल बस को साइड से टक्कर मार दी। स्कूल बस के पीछे आ रही बोलेरो पिकअप गाड़ी ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। जिसकी वजह से कई हादसे हुए और नुकसान भी हुआ। डस्ट से भरा ट्रक रोड पर पलट गया। हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई। सेक्टर-21 सी की रेड लाईट पर जिस समय ये हादसा हुआ। तब स्कूल बस में कोई बच्चा मौजूद नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन एक महीला की ट्रक और कार में टक्कर होने से मौत हो गई।
पुलिस कर्मचारी ने बताया कि सुबह 6 बजे की करीब ये घटना हुई है। डस्ट से भरा ट्रक अनखीर मोड से बडखल की तरफ आ रहा था। सेक्टर-21 सी की रेड लाईट पर पहले ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रक ने दूसरे रोड पर जाकर स्कूल बस और बोलेरो पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक खुद भी पलट गया। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया। और हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से एक एक करके क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड़ से हटाया। जिसके बाद रोड पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सका। वाहनों को रोड से हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।