TRENDY JEANS: सालों से फैशन में बनी हुई है जींस
आज हम आपको बताएंगे सबसे ट्रेंडिंग चीज के बारे में और वो है जींस। जींस आज के टाइम में सभी लोगों की जिंदगी का हिस्सा बनी हुई है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे सिर्फ वीमेन जींस के बारे में। जब बात फैशन की हो, तो लड़कियों के पास ट्रेडिशनल से लेकर वेस्ट्रेन ड्रेस तक कई ऑपशन होते हैं। अगर वेस्ट्रेन की बात करें, तो जींस, ट्राउजर, जम्पसूट जैसे कई ऑपशन होते हैं, जो आज के टाइम मे हर किसी को पता हैं।
आज हम आपके ड्रेसिंग के एक स्पेसिफिक हिस्से की बात करेंगे और वो है, सबसे पॉपुलर और कॉमन चीज के बारे में, जिसे ज्यादातर फीमेल्स पहनना पसंद करती हैं और वो है जींस। तो आइए जानते है मार्केट की 10 ऐसी ट्रेंडिंग जींस के बारे में जिन्हें हर कोई पहनना पसंद करता है। पहली जींस है
काउबॉय जींस: काउबॉय जींस मे गहरे पॉकेट होते हैं। और ये पैरों की निचली तरफ से चौड़ी और ऊपर की और जाते जाते फिट होती जाती है। वहीं आप इसको और अधिक फैशनेबल दिखाने के लिए इसके नीचे बूट्स पहन सकते हैं, साथ ही साथ आप काउबॉय जींस के साथ क्यूट सैंडल भी वियर कर सकती हैं।
स्किनी क्रॉप जींस: ये जींस स्किनी जींस की तरह ही होती है। लेकिन ये क्रॉप होती है। स्किनी जींस का ये छोटा वर्जन आपके एंकल्स को ब्रीदिंग स्पेस देता है। ये जींस लम्बे ऐंकल बूट्स या फ्लैट्स के साथ और भी अच्छी लगती है।
सिगरेट जींस: सिगरेट जींस न तो स्किनी होती है और ना ही ज्यादा स्ट्रेट। ये जींस आमतौर पर थाइज से टाइट फिटिंग वाली होती है, और बाकि जगह से कंफर्टेबल होती है सिगरेट जींस की लंबाई अक्सर ऐंकल से एक या दो इंच ऊपर तक ही होती है। कैजुएल लुक के लिए आप इसके साथ फ्लैट चप्पल या लेस वाली सैंडल भी वियर कर सकते हैं।
वाइड लेग जींस: अगर आपको क्रॉपड पैन्ट पसंद नहीं है तो ये जींस आपके लिए ही है, वैसे तो ये जींस डार्क शेड और बेल्ट के साथ अच्छी लगेगी। लेकिन आप इस जींस के साथ लाइट शेड की टी-शर्ट और सैंडल भी वियर कर सकते है।
हाई राइज जींस: हाई वेस्ट वाली जींस का फैशन वापिस आ गया है, साथ ही साथ ये पहले से भी ज्यादा फैशनेबल हो गई है। इस जींस को आप क्रॉप टॉप्स के साथ परफेक्ट तरीके से पहन सकते है, क्योंकि इस जींस की लंबाई नाभि तक होती है। ये जींस छोटी हाइट वाली लड़कियां पहन सकती हैं जिससे उनकी हाइट थोड़ी लंबी दिखेगी।
कार्गो जींस:- कार्गो जींस की बात करें, तो ये काफी ढीली पैंट होती है। इस जींस में बहुत सारे पॉकेट होते हैं और इनकी शेप काफ़ी लूज़ होती है फीके रंगों की वजह ये डेनिम कार्गो जींस काफी कूल के साथ स्टाइलिश दिखती है।
प्लीटेड जींस:- ये जींस 80 के दशक में मशहूर हुई। प्लीटेड जींस कंफर्टेबन होने के साथ साथ काफी स्टाइलिश भी दिखती है। इस जींस मे फ्रंट बेल्ट एरिया के पास प्लेट्स होती है। जिससे आपके पैरों को मूवमेंट के लिए ज्यादा जगह मिलती है।