राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पेट्रोल पंप के नजदीक एलपीजी ट्रक और CNG ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई जिसके बाद स्थिति बेहद ही भयावह हो गई। वहीं, इस अग्निकांड में एक के बाद एक 40 से अधिक गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई जबकि एक बस में भी आग लग गई। बस में सवार पांच यात्री जिंदा जल गए और 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि, आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा लापरवाही के कारण हुआ है। CNG का टैंकर गलत साइड से आ रहा था और एलपीजी ट्रक से टकरा गया।
वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि, हादसा सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर हुआ है। और पांच शवों को बाहर निकाल लिया गया है। जबकि तेज रफ्तार से आ रही कई गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई है। आपको बता दें कि, यह हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ। दमकल की 20-22 गाड़ियां मौके पर मौजूद है लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
जयपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तकरीबन 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गई है, मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य जारी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है बस 1-2 गाड़ियां ही बची हुई है जिनमें आग लगी हुई है।
वहीं, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने खुद ही जयपुर के एसएमएस अस्पतला में पहुंचकर घायलों का हाल जाना और सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि. जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है