HaryanaHaryana

Haryana : हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए यहां पार्टी अध्यक्ष जे.पी नड्डा के आवास पर बैठक की।

बता दें कि, आज शाम होने वाली भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक से पहले इसमें संभावित उम्मीदवारों के नामों पर बैठक हुई। सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। वहीं, इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे।Haryana

वहीं, सीईसी की बैठक में इन सभी के अलावा हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह-प्रभारी बिप्लव देब, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी इस बैठक में मौजूद रहने की संभावना है।Haryana

मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष नड्डा के आवास पर कोर ग्रुप की बैठक में शाह के अलावा धर्मेंद्र प्रधान, मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री सैनी और भाजपा की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष बडौली भी शामिल हुए। वहीं, इससे पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने अपने आवास पर हरियाणा भाजपा नेताओं के साथ बैठक की।Haryana

भाजपा कोर समूह की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पार्टी की प्रदेश टीम ने केंद्रीय टीम को राज्य के राजनीतिक परिदृश्य से अवगत कराया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है। अब केंद्रीय चुनाव समिति (विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों पर) अंतिम फैसला करेगी।’’Haryana

By admin