इलेक्ट्रिक

देश में लगातार इलेक्ट्रिक कारों की तरफ लोगों का झुकाव देखने को मिल रहा है। मिडिल क्लास के साथ-साथ अपर क्लास भी इन कारों की तरफ आकर्षित हो रही है। इसलिए लग्जरी कार कंपनी भी लगातार इलेक्ट्रिक कारों को बेहतर कर रही हैं। भारत में कुछ इलेक्ट्रिक कारें ऐसी हैं जिनकी रेंज सबसे ज्यादा है। सिंगल चार्ज में ये कारें 580 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती हैं। आइए जानते हैं वो कौन सी टॉप इलेक्ट्रिक कारें है।

BMW I4

पहली कार है BMW I4

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी BMW की I 4 मौजुदा समय की ऐसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है जो सबसे ज्यादा रेंज ऑफर करती है। इस कार को सिगंल चार्ज करने पर वो 590 KM तक चल सकती है। ये कार जीरो ZERO से दस% चार्ज होने में सिर्फ 30 मिनट लेती है। कार की एक्स शोरूम कीमत 70 लाख रुपये है।

Mercedes EQS S3

दूसरी कार है Mercedes EQS S3

मर्सिडीज़ ईक्युएस 53 की सिगंल चार्ज WLP रेंज 526 से 580 किलोमीटर तक है। कंपनी की ये कार इतनी मज़बुत मोटर के साथ आती है जिससे सिर्फ 3.4 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचा जा सकता है। कार की एक्स शोरूम कीमत 2.45 करोड़ रुपये है।

KIA EV6

तीसरी कार है KIA EV6

किआ EV6 भी देश की मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों में सबसे एक है जो सबसे ज्यादा रेंज ऑफर करने वाली कारों में से एक है। ये जीरो से से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 5.2 सेकेंड में तय कर सकती है। सिर्फ 18 मिनट में इसे 10 से 80 % तक चार्ज किया जा सकता है। कार एक बार चार्ज होने पर 528 किलोमीटर की अच्छी खासी रेंज देती है। KIA EV6 की एक्स शोरूम कीमत 60 लाख रुपये से शुरू होती है।

Audi E-tron GT

चौथी कार है Audi E-tron GT

1.80 करोड़ से लेकर 2.05 करोड़ रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ आने वाली Audi E-tron GT कार भी 500 किलोमीटर की अच्छी खासी रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक कार को जारो से 90 % चार्ज करने में सिर्फ 22 मिनट लगते हैं। ये कार सिर्फ 4.1 सेकेंड़ में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड तक पहुंच जाती है।

BMW i7

पांचवी कार है BMW i7

BMW i7 2.03 करोड़ से लेकर 2.50 तक की एक्स शोरूम कीमत वाली गाड़ी भी 560 to 590 किलोमीटर की अच्छी रेंज ऑफर करती है। इस इलेक्ट्रिक कार को जीरो से 90 % चार्ज करने में 40 मिनट लगते हैं। ये कार सिर्फ 4.1 सेकेंड़ में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड तक पहुंच जाती है।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, सिरोह में महिला समेत 6 लोंगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *