चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि की आज यानि 30 मार्च से शुरूआत हो गई है जो 6 अप्रैल 2025 तक चलेंगे। चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि, इन पावन दिनों में व्रत-उपासना में मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। चैत्र नवरात्र के साथ ही नव-संवत्सर यानी कि हिंदू नववर्ष की भी शुरूआत हो जाती है।

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन करें माता शैलपुत्री की  उपासना, जानें पूजन विधि - chaitra navratri 2024 mata shailputri pujan vidhi  and significance tlifdg - AajTak

पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा

नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप देवी शैलपुत्री (Maa Shailputri ) की पूजा का महत्व है। ऐसी मान्यता है की देवी शैलपुत्री की पूजा आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना होती है। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:13 से 10:21 तक रहेगा. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 से 12:50 तक रहेगा।

घटस्थापना सामग्री

हल्दी, कुमकुम, कपूर, जनेऊ, धूपबत्ती, निरांजन, आम के पत्ते, पूजा के पान, हार-फूल, पंचामृत, गुड़ खोपरा, खारीक, बादाम, सुपारी, सिक्के, नारियल, पांच प्रकार के फल, चौकी पाट, कुश का आसन, नैवेद्य आदि।

ये भी पढ़ें:

RAPE NEWS: ‘महिला रेप नहीं कर सकती, लेकिन उकसा सकती है…. ‘ हाईकोर्ट का फैसला

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *