लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी ने हेलीकॉप्टर में मछली और संतरा के बाद अब केक खाने का वीडियो शेयर किया है. दरअसल आज तेजस्वी और सहनी 200वीं सभा करने जा रहे हैं, इसके लिए सहनी ने तेजस्वी को सरप्राइज दिया था.
तेजस्वी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में हेलीकॉप्टर में मुकेश सहनी द्वारा आरजेडी नेता से कहते हुए सुना जा सकता है कि आज आपके लिए हमने एक सरप्राइज रखा है. उन्होंने कहा, “ये केक है और हम लोगों का 200वीं सभा आज होना है. आज 205 हो जाएंगी पूरा करेगे तो. हम लोग चाह रहे हैं कि केक काटा जाए. आपका 200 तो हो चुका है, मेरा पहली बार हो रहा है कि 200 हो रहा है.” इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि मेरे दिमाग में ही नहीं था कि 200 हो गया है. हमें लगा कि 190 के आसपास हुआ है. विधानसभा में तो हमने इससे भी ज्यादा 250 के आसपास सभाएं की थीं इस पर वीईपी मुखिया ने कहा कि इस बार 250 पार हो जाएंगी क्योंकि सातवां चरण बाकी है.
इस वीडियो में तेजस्वी यादव ने जब सहनी से पूछा कि कि आपको ये आइडिया कहां से आया तो उन्होंने कहा कि हम लोग कुछ नया करें तो लोगों को मिर्ची लगे. उसके बाद जब तेजस्वी ने पूछा कि आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते हैं तो इस पर सहनी ने कहा, “ये भाईचारा जो है ना, ये लोगों को मिर्ची लगना तय है. जो हम लोगों को दोस्ती वाला, भाई चारा वाला कॉम्बिनेशन बना है, इससे बिहार ही नहीं देशभर के लोगों को मिर्ची लगना तय है.”
𝐂𝐚𝐤𝐞 & 𝐃𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 pic.twitter.com/XWCpx0wNfY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 23, 2024