गुरुग्राम लोकसभा सीट से इस बार मशहूर पावभाजी बेचने वाला शख्स चुनावी मैदान में उतरा है. यह शख्स 3 बार लोकसभा और 2 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है, लेकिन उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा. इस शख्स के पास हाथों का हुनर है. इनकी पावभाजी के लोग दीवानें हैं. इन्होंने गुड़गांव लोकसभा सीट से 12 लाख वोटों से जीतने का दावा ठोंका है. इनका नाम कुशेश्वर भगत है, जो गुरुग्राम के सिविल लाइन में पावभाजी की रेहड़ी लगाते हैं.

लोकसभा 2024 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में गुड़गांव लोकसभा की बात की जाए तो इस बार 26 प्रत्याशियों ने यहां से नामांकन दाखिल किया है. इनमें कुशेश्वर भगत भी शामिल हैं, जो 3 बार लोकसभा, 2 बार विधानसभा और 2 बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ चुके हैं. कुशेश्वर भगत अपने हाथ की बनाई हुई पावभाजी को लेकर इलाके में मशहूर हैं.

कुशेश्वर कई साल से गुरुग्राम के सेक्टर 15 में पावभाजी की रेहड़ी लगा रहे हैं. उनकी पावभाजी के लोग दीवाने हैं. गुड़गांव लोकसभा से इस बार कुशेश्वर ने हुंकार भरी है. उन्होंने दावा किया है कि वह इस बार 12 लाख वोटों से जीतकर जनता की सेवा करेंगे. उनका कहना है कि गुरुग्राम की जनता अब बदलाव चाहती है.

कुशेश्वर ने कहा कि गुड़गांव लोकसभा में 9 विधानसभाएं हैं. 9 विधानसभाओं में 900 समस्याएं है, लेकिन उनका हाल करने वाला कोई नहीं है. बीस साल से राज कर रहे नेताओं का मोह जनता के अंदर से खत्म हो गया है. अब जनता कहीं न कहीं बदलाव चाहती है.

By admin

One thought on “गुरुग्राम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा ये पावभाजी वाला, विधानसभा और राष्ट्रपति के लिए भी लड़ चुका है चुनाव”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *