उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण के खिलाफ एक युवती ने गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

स्विट्जरलैंड में पीएचडी कर रही एक भारतीय लड़की ने चंद्रशेखर आजाद रावण पर कई मासूम लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। इस लड़की का दावा है कि वह चन्द्रशेखर आजाद के साथ रिलेशनशिप में थी और उसे धोखा मिला था. इस लड़की ने चन्द्रशेखर का एक वीडियो भी पोस्ट किया. इसमें चन्द्रशेखर एक लड़की से वीडियो के जरिए बात कर रहे हैं और रो रहे हैं.

युवती ने सोशल मीडिया साइट X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यही झूठे आंशू दिखा दिखा कर मुझे विश्वास करने पर मजबूर कर दिया !! मेरी गलती सिर्फ इतनी थी की मैंने इन्हें सच्चा आंदोलनकारी इंसान मान लिया और साथ देने खड़ी हो गई !! जिस समाज से में इतना प्यार करती हूं विदेश में रहकर भी उनके लिए सोचती हूं उन्ही नज़रों में मुझे झूठा साबित कर दिया !!

 

युवती ने कहा कि मैंने एक सच्ची लड़की होने की बहुत सज़ा भुगत ली मेरी मानसिक पीड़ा यहां अकेले रह कर ख़ुद को सम्भालना सिर्फ में ही जानती हूं!! अब कभी जीवन में किसी मर्द पर भरोसा नहीं कर पाऊंगी इसलिए शादी रिश्ते जैसी चीज़ो से बहुत दूर हो चुकी हूं!! अब मेरा बचा हुआ जीवन देश और समाज को समर्पित !!

मैं झूठे आरोप झेल झेल के थक गई हूं अब जब भी कुछ अच्छा करती हूं लोग मेरा चीरहरण करना शुरू कर देते है !! एक लड़की होने की खूब सजा मिल रही है मुझे !! जैसे पूरा समाज बेवक़ूफ़ बन रहा है में भी बन गई !! मैंने तो पूरी ईमानदारी से दूसरे देश में रहकर भी साथ निभाया था यही सोच के त्याग था की समाज के लिए दोनों मिलकर कुछ अच्छा करेंगे !!“

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *