Delhii Pertrol Diesel

दिल्ली में एक बार फिर से हवा जहरीली हो गई है। एक्यूआई का स्तर बेहद खराब स्थिति पर पहुंच गया है। बीते 2 दिनों से AQI का लेवल 400 के पार बना हुआ है। वहीं, सरकार ने स्थिति को देखते हुए ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। वहीं, शहर में पुरानी गाड़ियों के अलावा गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर भी रोक लगी हुई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस उन गाड़ियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही जो ग्रैप-4 लागू होने के बाद भी चल रही है।

बता दें कि, पुरानी गाड़ियों को दिल्ली में चलने से रोकने के लिए पुलिस ने पेट्रोल पंप के मालिकों से संपर्क किया है और उन्हें जिन गाड़ियों के इंजन BS6 से कम है उन्हें पेट्रोल-डीजल ना दिया जाए। दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि पुरानी गाड़ियों को दिल्ली में नहीं चलने दिया जाए जिससे खराब वायु गुणवत्ता पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके।

आपको बता दें कि, जब दिल्ली में पहले ग्रैप-4 लगाया गया था तब एक्यूआई का लेवल 200 से 250 के आस-पास पहुंच गया था जिसके बाद ग्रैप-4 की पाबंधी को हटा दिया गया लेकिन जब फिर से AQI 400 के पार पहुंचा तो दोबार ग्रैप-4 के नियम लागू कर दिए गए है।

वहीं, अब इस बार लोग ग्रैप-4 की पाबंधी को नजरअंदाज न कर सके इसकी कोशिश में दिल्ली पुलिस जुट गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड की ठिठुरन के साथ-साथ कोहरे और प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है। सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 442 रिकॉर्ड किया गया जो कल यानि 17 दिसंबर से काफी ज्यादा है। राजधानी के कई इलाकों में AQI 480 के पार दर्ज किया गया। दिल्ली के 37 केंद्रों में से 32 का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार रिकॉर्ड किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *