धनतेरस के दिन बन रहे ये 5 शुभ योग, होगी धन वर्षाधनतेरस के दिन बन रहे ये 5 शुभ योग, होगी धन वर्षा

दिवाली के पर्व से पहले आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। अगर इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान कुबेर की पूजा की जाए तो जीवन में धन संबंधी समस्याएं दूर होती है और धन प्राप्ति के लिए नए रास्ते खुलते है। धनतेरस के दिन यह उपाय जरूर अपनाए जिससे धन की समस्याएं दूर होगी।

ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार धनतेरस के दिन एक काम को 13 बार करने से काफी लाभ प्राप्त होता हैं। मान्यता है कि इससे संपत्ति में 13 गुना बढ़ोतरी होती है और तिजोरी कभी खाली नहीं होती। मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा पाना चाहते हैं, तो धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी को 13 कौड़िया अर्पित करें। कहते है इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है। एक बात का ध्यान रखें कि इन कौड़ियों को घर के अलग-अलग जगह पर गाड़ देना चाहिए।

वहीं, इसके अलावा, इस दिन चांदी के 13 सिक्के लेकर आएं और उन पर हल्दी व केसर से तिलक करें। फिर पूजा करने के बाद इन सिक्कों को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपने घर की तिजोरी या उस जगह रखें जहां आप पैसे रखते हैं। धनतेरस के दिन घर के बाहर और घर के अंदर दोनों जगह 13 दीपक जलाने चाहिए। इस उपाय को करने से घर में आ रही सभी परेशानियों नष्ट हो जाती हैं।

बता दें कि, ज्योतिष अनुसार, धनतेरस पर इस बार 100 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। धन त्रयोदशी पर इस बार त्रिग्रही योग, त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग, लक्ष्मी नारायण योग, शश महापुरुष राज योग।

By admin