AUTOMBILE SEGMENT

AUTOMBILE SEGMENT में लगातार कुछ ना कुछ नया, बेहतर और एडवांस देखने को मिल रहा है। अभी हाल-फिलहाल में यानि 2025 के Auto EXPO में कई नई कार देखने के लिए मिली और कई कपनियां कमबैक करती भी नज़र आई। आज हम आपको बताएंगे कि मार्च और अप्रैल के महीने में कौन-सी नई कार लॉन्च होने जा रही हैं। साथ ही हम आपको उनके PRICE, ENGINE SPECIFICATIONS, EXTERIOR DESIGN, INTERIOR FEATURES और उनके COMPETION के बारे में बताएंगे।

MG MAGISTER

MG MAGISTER

MG MAGISTER MG GLOSTER का Face lift है जिसको 2025 के भारत Mobility Expo में दिखाया गया था। इस कार का प्राइस तकरीबन 46 लाख का रहृने वाला है। लेकिन आग बात इसके ENGINE में कोई CHANGE देखने को मिला है। 2 ltr का TURBO CHARGE Diesel ENGINE और 2 ltr का TWIN TURBO CHARGE Diesel ENGINE जो कि 4 WHEEL DRIVE और 2 WHEEL 2 DRIVE Configuration में आते हैं। Magister के interior में काफी चेंज देखने को मिल रहा है। जिसमें हमें front में massive grill के साथ addas का sensor देखने को मिल रही हैं साथ ही Vertical LED Lights, Vertical LED DRLS 19 INCHES के ALLOY WHEEL और REAR में CONNECTING TAIL Lights, MG MAGISTER Toyota fortuner or jeep meridian के लिए अच्छा competiton साबीत होगा और इस गाड़ी की launching march end तक हो सकती है।

Tata Harrier Petrol Launch,Tata लाने वाली है Harrier और Safari के पेट्रोल वेरिएंट, बढ़ेगी बिक्री और बाकियों को मिलेगा जवाब - know everything about tata harrier petrol and tata safari petrol ...

TaTa Harrier और Safari का petrol variant

Harrier और safari petrol का लंबे समय से Test किया जा रहा है और इनके अंदर आने वाली engine को 2023 के AUTO EXPO में भी दिखाया गया था। Harrier और safari petrol के PRICE में हमें 1 लाख से लेकर 1.5 लाख तक की कमी देखने को मिलेगी। क्योंकि इनमें हमे TATA का बिलकुल नया 1.5 ltr 4 cylinder TGDI turbo petrol engine दिया जाएगा। Harrier और safari में हमें manual के साथ 7 speed dual clutch automatic का option भी दिया जएगा। petrol engine रहने से हमें इन गाड़ीयो की mileage में भारी गिरावट देख ने को मिल सकती है। ये दोनों variant हमें April end में showroom में देखने को मिल सकते है।

Maruti Suzuki e-Vitara's

MARUTI SUZUKI E-VITARA

E-VITARA MARUTI की EV Range की Premium car रहेगी और इसका price हमें 20-25 लाख तक देकने को मिल सकता है। E-VITARA के अंदर 2 battery pack रहेंगे 49 किलो watt hour front wheel drive के साथ में और 61 किलो watt hour front wheel drive और all wheel drive support करेगा। Single full charge के अंदर E-VITARA में 500 km तक की drive देगी। E-VITARA को suv style में बनाया गया है। Interior से E-VITARA luxury बनाया गया है ये कह पाना मुश्किल होगा की ये गाड़ी maruti की है। इसमें हमें dual digital display दी जाएगी। infortanement और instrument cluster के लिए connected car technology के साथ हमें 2 spoke multi function steering wheel electronic ventilated seats, automatic climate और control level 2 base addas भी इस गाड़ी में मौजुद रहने वाला है। यानि की ये गाडी india में Hyundai creta electric, MG ZS EV को काफी टक्कर देगी। MARUTI की E-VITARA हमें MARCH END में MARKET में देखने को मिल सकती है।

CITRON C3

CITRON C3 का FACE LIFT

CITRON C3 CITRON की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है और FACE LIFT होने के बाद इस CAR का PRICE हमें 6.5 -10 लाख तक देखने को मिल सकता है और इसके अंदर दोनो ENGINES को CONTINUE किया जाएगा। यानि की 1.2 LTR any Petrol engine और 1.2 LTR turbo charge petrol engine. इस गाड़ी के अंदर थोड़े changes किए गए हैं जिसमें front grill and front and rear bumper, updated LED lights और नए alloy wheels, interior में centre console को Luxury feel देने के लिए update किया जाएगा। साथ ही citron c3 के अंदर sunroof और wireless charging के features भी रहेंगे…. C3 का FACE LIFT variant market में punch को टक्कर देगा और march end में हमें ये car showroom में देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *