एकनाथ शिंदे के सीएम पद से पीछे हटने के बाद महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की तस्वीर साफ हो गई है। महाराष्ट्र में अब मुख्यमंत्री बीजेपी का ही बनेगा। बीजेपी के सीएम को स्वीकार करने की शिंदे ने हामी भी भर दी है लेकिन इसके बाद भी बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की राह आसान नहीं लग रही। क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े की मुलाकात ने सीएम के नाम पर फिर सस्पेंस बढ़ा दिया है। क्योंकि पीएम मोदी और शाह हमेशा से अपने फैसलों से सरप्राइज देते रहे हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी सीएम के नाम को लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रही है। ऐसा भी हो सकता है कि सीएम पद की कमान किसी नए चेहरे को सौंपी जाए। क्योंकि चुनाव में जिस तरह शानदार नतीजे आए हैं उसके बाद से बीजेपी हर एक सियासी समीकरण को साधकर रखना चाहती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *