कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 20-30 ऐसे लोग हैं, जो बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें उठा के बार फेंक देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं और अपने वरिष्ठ नेताओं को भी नसीहत दी। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के अंदर भी बीजेपी के लोग बैठे हैं तभी कांग्रेस गुजरात की जनता का विश्वास नहीं जीत पा रही है। राहुल गांधी ने माना कि गुजरात की जनता विकल्प चाहती है। बी टीम नहीं चाहती है।
कांग्रेस में दो तरीके के लोग हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, ‘गुजरात की जो लीडरशिप है, गुजरात के जो कार्यकर्ता हैं। गुजरात के जो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट्स हैं, ब्लॉक प्रेसिडेंट्स हैं, उसमें दो तरीके के लोग हैं, डिवीज़न हैं अभी यहाँ पे बैठे हुए सब लोग?’
आधे BJP से मिले हुए हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा ‘मगर दो टाइप के हैं। एक हैं जो जनता के साथ खड़ा है, जो जनता के लिए लड़ता है, जो जनता की इज्जत करता है। और जिसके दिल में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है और दूसरा है, जो जनता से कटा हुआ है, दूर बैठता है, जनता की इज्जत नहीं करता है। और उसमें से आधे बीजेपी से मिले हुए हैं।
गुजरात के लोग विकल्प चाहते हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकालने की बात कही. ‘जब तक हमने इन दो को क्लियरली अलग नहीं किया तब तक गुजरात की जनता हम में बिलीव नहीं कर सकती है। गुजरात की जनता गुजरात के व्यापारी, गुजरात के स्मॉलर मीडियम बिज़नेसेस गुजरात के किसान, गुजरात के मजदूर, गुजरात के स्टूडेंट्स। अपोजिशन चाहते हैं, विकल्प चाहते हैं बी टीम नहीं चाहते हैं।’
गुजरात में कांग्रेस एक्टिव मोड में
बता दें कि कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर अभी से एक्टिव मोड में आ चुकी है. बीते 3 दशकों से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीते दो विधानसभा चुनावों की बात करें तो 2017 के चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को जोरदार टक्कर दी थी, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने के बाद वोट बंट गए थे, जिसके कारण भाजपा ने 182 में से 156 सीटें हासिल की थी.