बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर चोरी का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोर का नाम समीर अंसारी बताया जा रहा है। आपको बता दें कि, मुंबई के खार में पूनम ढिल्लों के घर से चोर लगभग 1 लाख रुपये के डायमंड नेकलेस, 35,000 हजार रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर लेकर फरार हो गया और जब पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल जब दुबई से लौटे तो उन्हें कुछ सामान गायब मिला।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम के घर में पेंटिंग का काम चल रहा था। 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक शख्स इसी फ्लैट में पेंटिंग का काम कर रहा था। वहीं, इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और अलमारी खुली देखकर वहां से कीमती सामान को चुरा लिया।
पूनम ज्यादातर जुहू में रहती हैं और कभी-कभी वो घर रहने आ जाता हैं। बता दें कि, आरोपी ने पूनम ढिल्लों के घर से चुराया हुआ कुछ कैश पार्टी करने में खर्च कर दिया है। पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल ने पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके बाद आरोपी समीर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।