आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पंजाब से राज्यसभा जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। ये अटकलें इसलिए लग रही हैं क्योंकि पार्टी ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने यहां से राज्यसभा के मौजूदा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है। हालांकि, आम आदमी पार्टी या फिर केजरीवाल की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। और इन अटकलों का खंडन भी किया गया है। लेकिन ऐसे कयास लग रहे हैं कि संजीव आरोड़ा की जगह केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं।