मोहम्मद शमी ने BCCI से क्यों मांगी माफी ? सामने आई ये वजहमोहम्मद शमी ने BCCI से क्यों मांगी माफी ? सामने आई ये वजह

बॉर्डर गावस्कर टॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। वहीं, सभी को उम्मीद थी कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी होगी लेकिन वो इस टेस्ट सीरीज में स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए।

बॉर्डर गावस्कर टॉफी से शमी के बाहर होने पर उनका रिएक्शन सामने आया है। शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेशन का एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने बीसीसीआई और अपने से माफी मांगी है और कहा कि, वो जल्द ही रेड गेंद क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

शमी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपनी गेंदबाजी फिटनेस को दिन-प्रतिदिन बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मैच के लिए तैयार होने और घरेलू क्रिकेट (रेड बॉल) खेलने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘सभी क्रिकेट फैन्स और बीसीसीआई से माफी चाहता हूं, लेकिन बहुत जल्द मैं रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं, आप सभी को प्यार.’

By admin