संभल शहर की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल के आधार पर सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची तो संभल में बवाल हो गया, रविवार सुबह अचानक टीम के आने पर जुटी भीड़ मस्जिद में दाखिल होने कोशिश करने लगी, रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया, हिंसक हुई भीड़ ने सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी, इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गई।