दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी भरा संदेश लिखने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अंकित गोयल (32) है और बरेली में रहता है। वह अपने मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए बरेली से ग्रेटर नोएडा आए थे।

अंकित यहां एक फाइव स्टार होटल में रुका था और दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान उसने केजरीवाल को धमकी भरे संदेश लिखे थे। उसके पास उच्च स्तर की शिक्षा है और वह एक प्रसिद्ध बैंक में काम करता है। वह किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की मानसिक स्थिति असंतोषजनक है, हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही हो सकेगी.

बता दें कि 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों और एक ट्रेन कोच में केजरीवाल को लेकर अंग्रेजी में धमकी वाले संदेश लिखे गए थे. आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके BJP और PMO पर केजरीवाल की हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने इस मामले में FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी. धमकी भरे संदेश लिखने वाले आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की गई.

पुलिस ने पटेल नगर, रमेश नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों से सीसीटीवी फुटेज हासिल किए और जांच की तो शख्स की पहचान हुई. इसके अलावा मेट्रो ट्रेनों के अंदर और स्टेशनों पर केजरीवाल को निशाना बनाते हुए लिखे गए कई संदेशों की तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल @ankit.goel_91 पर साझा की गई थीं. मेट्रो कोच के अंदर एक धमकी भरे संदेश में लिखा था, ‘केजरीवाल कृप्या दिल्ली छोड़ दीजिए वरना आपको वे तीन थप्पड़ याद आएंगे, जो आपने चुनाव से पहले खुद को मरवाए थे. अबकी बार वास्तविक थप्पड़ जल्द पड़ेगा. आज की बैठक झंडेवालान में.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Goel (@ankit.goel_91)

By admin